यह दीप प्रतीक है हमारी दृढ़ता का, हमारे संकल्प का, हमारे साहस का। यह दीप प्रतीक है विकास का, विश्वास का और मोदी जी के नेतृत्व में हो रहे जन-कल्याण का। यह दीप कहता है.. हर लड़ाई जीतेंगे यह विश्वास है पूरा भारत एक साथ है! देश के 22 करोड़ लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की ख़ुशी एवं विकास के संकल्प के साथ आज रुवा हाउसिंग कोलोनि, भावनगर में दीप जलाकर “कमल दीप ज्योति” अभियान में हिस्सा लिया।